तामासिवनी में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देवी देवताओं के पूजा अर्चना हवन के बाद भंडारा के साथ मनाया दीपावली
अभनपुर। तामासिवनी में राम भक्तो के द्वारा श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे ग्राम तामासिवनी के सभी मंदीरो में सुबह से पूजा अर्चना कर बस स्टैंड स्थिति पंचमुखी हनुमान जी के सामने में हवन पूजन के साथ भगवा रंग के हलवा व पूरी रोटी के भंडारा के बाद में रात्रीकालीन में फटाके फोड़कर व दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाया गया अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में तामासिवनी के गली को दीपावली की तरह सुंदर भगवा ध्वजा से सजाया गया था राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व ही तामासिवनी को भगवा रंग से रंग गए। चारों ओर राम नाम की गूंज रही राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को हवन, पूजा देवी देवताओं को निमंत्रण देकर उत्सव मनाया गया बाजार चौक में भंडारा कराया गया आपको बता दे कि हर सोमवार गुरुवार तामासिवनी का बाजार होते है
जिसमे 16 गांव के लोग सब्जी खरीदारी करने बाजार आते है इसलिए राम भक्तो ने बाजार चौक में भंडारा रखा गया था ताकि ज्यादा मात्रा में लोगो का प्रभु राम का प्रसाद मिल सके तामासिवनी के रामायण टोली को राम भक्तो के द्वारा प्रशस्ति पत्र भगवा रंग के गमछा देकर गांव के रामायण मंडलियों के सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानु प्रताप साहू, चेतन साहू, हेमचन्द साहू, तोषण साहू, के पी साहू, धनेश्वर साहू, टाकेश्वर सिंहा, रोशन सिन्हा, ओनसाहू, भूषण साहू, नागेश विश्वकर्मा, भुवन साहू, गेंद साहू, माहताब मैथिल, नीरज साहू, लीलाधर साहू, खोमन साहू, भानु चौहान, प्रकाश साहू, करण तारक, किट्टू तारक, अनिल तारक,मोनु तारक, कमलनारायण साहू, चितरंजन साहू, रजनीकांत, दिवाकर साहू, रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) एव बड़ी संख्या में राम भक्त उपलब्ध थे।