आप नेताओं समेत कई पूर्व सैनिक भाजपा में शामिल, ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में कई लोग शामिल हुए है। अब फिर से पार्टियों में फेरबदल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई नेता पार्टी छोड़ दूसरी पार्टियों में जा रहे है। इसी बीच आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं समेत 17 पूर्व सैनिकों ने भाजपा ज्वाईन कर ली। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी को गमछा पहनाया।
बता दें कि, मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है। इस दौरान शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, चुन्नी लाल साहू,भाजपा मुख्य प्रवक्ता और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर कार्यक्रम में मौजूद थे।
इन्होने ली भाजपा की सदस्यता
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, आप यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष रहे रविंद सिंह, आप के ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रहे कमलकांत साहू, आप के प्रदेश सचिव रहे विशाल केलकर और विधानसभा चुनाव के दौरान आप के प्रत्याशी रहे कई नेता शामिल है. इसी तरह अखंड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष विनोद पटेल ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय किया है. वहीं पूर्व सैनिक महेंद्र प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में 17 पूर्व सैनिकों ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ली.