Uncategorized

मुख्यमंत्री गायब, खोजने वाले को 11,000 रुपये ईनाम”

रांची । मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री कहां चले गए हैं। बीजेपी उनपर गिरफ्तारी के डर से फरार होने का आरोप लगा रही है और उन्हें भगोड़ा बता रही है। झारखंड बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की तलाश के लिए 11 हजार रुपये इनाम का ऐलान किया है। 29 जनवरी को ईडी की टीम सीएम के आवास पर पहुंची थी लेकिन वे वहां नहीं मिले। जांच एजेंसी ने उनकी कार और कुछ डॉक्यूमेंट्स जब्त कर लिए।

इधर, भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के एक ट्वीट ने तो और तहलका मचा दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लापता हो गए हैं, उन्होंने चिंता जताते हुए कहा भी है कि पिछले 40 घंटे से सीएम की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा है कि पता लगाने वालों को बकायदा इनाम भी दिया जाएगा। बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने झारखंड की जनता से सीएम सोरेन को ढूंढने में मदद की अपील करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज किया है।

पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय एजेंसियों के डर से कहीं लापता हो गए हैं. पिछले करीब चालीस घंटों से उनका कुछ अता पता नहीं. सीएम लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने झारखंडवासियों से मार्मिक अपील भी की है. उन्होंने कहा है- हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केन्द्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले क़रीब चालीस घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर हैं।

गुमशुदा का पोस्टर जारी

सीएम हेमंत सोरेन पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम को ढूंढकर लाने वाले को हम 11 हजार रुपये का इनाम देंगे। साथ ही भाजपा के X हैंडल से सीएम सोरेन की गुमशुदगी का पोस्टर भी जारी किया गया है। पोस्टर में लिखा है- गुमशुदा की तलाश, झारखंड के सीएम। नाम- हेमंत सोरेन, रंग सांवला, कद 5 फुट 2 इंच, कपड़ा सफेज शर्ट, काला पैंच और पैर में चप्पल। पोस्ट में कहा गया है कि सोरेन परसों रात 2 बजे यानी की 40 घंटों से लापता हैं। आखिरी बार 2 बजे रात में पैदल निकलते, सुरक्षाकर्मियों द्वारा देखे गए हैं। जिन महानुभाव को इनका जानकारी मिले शीघ्र दिए गए पते पर सूचित करें। जानकारी देने वाले को 11000 रुपए इनाम। पता- सीएम आवास, रांची।

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button