स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखो की ठगी,, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
कांकेर ।। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर किया ठगी राजनांदगांव से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार थाना चारामा पुलिस ने दिव्यांग पटेल (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक महोदय कांकर के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अविनाश ठाकुर, मोहसिन खान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय कांकेर, के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चारामा जितेन्द्र गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार थाना चारामा के अपराध कमांक 23/2024 धारा 420 भादंवि के प्रकरण में आरोपी (01) धीरज घोड़ेसवार पिता चन्द्रशेखर घोड़ेसवार उम्र 45 वर्ष निवासी ममता नगर राजनांदगांव जिला राजनांदगांव (७०ग०) के खिलाफ अपराध पंजीबध्द किया गया था। जिसमें प्रार्थी चंदन सिन्हा निवासी आंवरी थाना चारामा जिला कांकेर द्वारा बताया गया था कि स्वास्थ्य विभाग में यार्ड व्याय पद हेतु 70,000/- (सत्तर हजार रुपये दिया था। जिस पर अपराध कायम किया गया।
थाना चारामा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता के द्वारा टीम बना कर विवेचना प्रारंभ किया गया। मुख्य आरोपी धीरज घोड़ेसवार को कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया, तो आरोपी ने बताया कि लालच में आकर मै कार्य कर रहा था। सीधे नियुक्ति आदेश देने की बात करता था।
प्रार्थी चंदन सिन्हा से 70,000/- (सत्तर हजार) लेकर दोनो भाईयों (चंदन सिन्हा एवं दीपचंद सिन्हा) को नौकरी लगाने के नाम पर ठागी किया था, आरोपी के पास से 2000/- (दो हजार) रुपये व एक मोबाईल कीमती लगभग 5000/- (पांच हजार) रुपये को जप्त किया गया है। आरोपी धीरज घोड़ेसवार को दिनांक 29.01.2024 को गिफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। प्रकरण में थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता सउनि चेतन साहू, आरक्षक 857 मनोहर निषाद, आरक्षक 816 बिरेन्द्र नेताम का विशेष योगदान रहा ।
नाम आरोपी –
(01) धीरज घोड़ेसवार पिता चन्द्रशेखर घोड़ेसवार उम्र 45 वर्ष निवासी ममता नगर राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव, (छ०ग०)