महासमुंद। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बमूरडीह आश्रित गाँव रामाडबरी के समस्त ग्रामवासी गांव के मुख्या द्वारा बैठक करके ये निर्णय लिया गया है कि ग्राम पंचायत बावांकेरा से रामाडबरी तक जो पक्की सड़क बनाने के लिए पूर्व सरकार द्वारा स्वीकृति किया गया था। आखिर किस कारण से हम गाँव वालों के हक व सुविधा के लिए जो सड़क का निर्माण होना था उसे क्यों रोक दिया गया है। महासमुन्द लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से सरपंच महोदय द्वारा फोन पर बात करने से हमें जानकारी दी गई कि बावांकेर से रामाडबरी तक पक्की रोड बनाने के लिए 2 करोड़ 53 लाख 61 हजार रूपए की स्वीकृति हुई है लेकिन सरकार बदलने की
कारण से टेंडर प्रक्रिया को वर्तमान मे जिसे रोक दिया गया है। जिससे गाँव वालों के अलावा समस्त आसपास गाँव वालों में काफी नाराजी है चुकी यह रास्ता आगे के और भी बहोत से गाँव मे जाकर जुड़ता इसी सिलसिले मे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से सीएम हाउस मिलने के लिऐ समस्त ग्राम वासी बैठक कर के गांव के समस्त ग्रामीण के रामाडबरी मुख्या के द्वारा निर्णय लिया गया है दिन मंगलवार दिनाक 6- 02-2024 को माननीय मुख्यामंत्री विष्णुदेवशाय छत्तीसगढ शासन से मिलने के लिऐ समस्त ग्राम वासी जाने का निर्णय लिया है माननीय मुख्यमंत्री से जाकर सिर्फ एक ही सवाल कि बावांकेर से रामाडबरी तक पक्की रोड बनाने के लिऐ जो टेंडर स्वीकृत हुआ है जिसको किस कारण से रोक दिया गया है।