नई दिल्ली आगामी दिनों में पूरे देश में आम चुनाव होना है, जिसके लिए सत्ताधरी पार्टी भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जहां एक ओर भाजपा नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर इस बार 400 पार का नारा दे रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बीच एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
वायरल स्क्रीनशॉट के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वायरल स्क्रीनशॉट में बताया गया कि 16 फरवरी से देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। वहीं, 16 मार्च तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान और 16 अप्रैल से चुनाव होने की बात कही गई है।
जाने हकीकत
निर्वाचन आयोग ने भी वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ये लिखा है कि निर्वाचन आयोग की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। निर्वाचन आयोग जब भी चुनावी की तारीखों का ऐलान करती है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जाती है।