Uncategorized
पूर्व CM भूपेश ने केंद्र पर बोला हमला: कहा- 2024 का चुनाव अंतिम चुनाव हो सकता है…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार दौरे से वापस बुधवार की रात रायपुर लौटे।इस दौरान बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे पर पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार डरा-धमकाकर स्थिर सरकार को अस्थिर करने में लगी है. भाजपा बिना विपक्ष के देश चलाना चाहती है. विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है, ये जनता के लिए लोकसभा चुनाव अलार्म है. लोकसभा चुनाव में जनता सबक जरूर सिखाएगी. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुभव के आधार पर कहा है कि, 2024 का चुनाव अंतिम चुनाव हो सकता है. ये लोग (भाजपा के लोग) तानाशाही रवैय्या अपना रहे है.