LPG ग्राहकों को झटका! बढ़ाए गए गैस के दाम,चेक करें नए रेट..

दिल्ली |आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. इससे पहले ही देश में महंगाई का झटका लगा है, दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) महंगा हो गया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमतों में 14 रुपये रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है. बदलाव के नई दरें आज 1 फरवरी 2024से लागू हो गई हैं.
नई कीमतों के बाद चारों शहर में अब एलपीजी सिलेंडर के दाम निम्नलिखित हैं
दिल्ली में 1769.50 रुपए
कोलकाता में 1887.00 रुपए
मुंबई में 1723.50 रुपए
चेन्नई में 1937 रुपए
खास बात ये है कि आज के ही दिन 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget 2024) पेश होने जा रहा है। इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज संसद में पेश करेंगी और आज के ही दिन एलपीजी प्राइस बढ़ा दी गई है। निर्मला सीतारमण छठी बार बजट पेश करेंगी मालूम हो कि नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में यह दूसरा अंतरिम बजट है। निर्मला सीतारमण छठी बार बजट पेश करेंगी। आय़ ये उनका अंतरिम बजट है, उम्मीद की जा रही है कि चुनावी साल होने के कारण आज का बजट लोकलुभावन होगा। देखते हैं आज वित्तमंत्री के पिटारे से क्या-क्या निकलता है।