आरंग / सकरी रवि कुमार तिवारी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, सुवा, करमा, ददरिया, राउतनाचा, पंथीनृत्य इत्यादि की झलक देखने को मिली साथ ही साथ शिव तांडव, गरबा तथा देशभक्ति गीतों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब विधायक आरंग, अध्यक्षता हिमांशु भारतीय डी.ई.ओ. रायपुर, विशिष्ट अतिथि नवीन अग्रवाल व अन्य अतिथियों में सत्यदेव वर्मा पूर्व संचालक डी. ई .ओ.रायपुर, मुरलीधर साहू संचालक डॉक्टर राधाकृष्णन हायर सेकेंडरी स्कूल, कृष्णकांत साहू जिला महासचिव छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट रायपुर), श्रीमती प्रीति चंद्रशेखर साहू चोरभट्टी जनपद पंचायत सदस्य आरंग, नारायण प्रसाद साहू सरपंच सकरी, अजीत साहू अध्यक्ष पालक समिति, दिव्या किशोर निहाल संचालक 90.0 FM, रवि तिवारी मीडिया प्रभारी, आवाम,चंद्र प्रकाश साहू संचालक गणपति स्कूल गुढ़ियारी रायपुर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
संस्था के संचालक सुधीर बांधे, प्राचार्य भीम सिंह बांधे , आचार्य शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष जयवीर बांधे , संस्था के समस्त शिक्षकगण दीपक साहू, चंद्रिका गायकवाड़, बिंदिया जांगड़े , तुलसीराम साहू, ताराचंद साहू, जानकी साहू , लीलावती साहू, काजल देवांगन, मोनिका साहू, वर्षा साहू, कुसुमलता साहू ,दिलेश्वरी साहू तथा आया स्टाफ और ड्राइवर स्टाफ, पालकों व गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।