रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार रसोइया संगठन के कर्मचारी अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सरकार के सामने आवज बुलंद कर रहे है। कल यानी कि 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ में बजट पेश होने जा रहा है। ऐसे में रसोइया संघ ने फिर से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की है।
रसोइया संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे ने कहा कि, कल बजट पेश होने जा रहा है। भाजपा ने सरकार बनने से पहले वादा किया था कि 3 महीने के भीतर वेतन में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। हमें आशा करते है कि, हमारी मांग को बजट में शामिल किया जाएगा।
कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से की मुलाकात
रसोइया संगठन खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सांपा है। संघ ने मांग की है कि, 9 फरवरी को बजट पेश हो रहा है उसमें पूरे 87 हजार रसोईयों के वेतन में वृध्दि किया जाए।