विधायक देवेंद्र यादव 25 दिन क्यों नहीं आयेंगे? सदन से अनुपस्थिति पर उठे सवाल, सभापति ने फैसला रखा सुरक्षित
रायपुर । देवेंद्र यादव की सदन से गैरमौजूदगी का मुद्दा आज सदन में खूब उछला। दरअसल कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने बजट सत्र से 25 की अनुपस्थिति की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी थी। विधानसभा में आसंदी ने कांग्रेस विधायक के सदन से 25 दिन की अनुपस्थिति की जानकारी सदस्यों को दी। विधानसभा में सभापति ने इस मामले में सदन की राय मांगी।
जिस पर संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- आखिर 25 दिन क्यों नहीं आएंगे देवेंद्र ? उनकी अनुपस्थित रहने की जानकारी स्पष्ट होनी चाहिये। वहीं वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा की वजह से वो नहीं आ रहे हैं। वहीं अजय चंद्राकर ने कहा कि ईडी की भी जांच चल रही है, इसलिए उनकी अनुपस्थिति की जानकारी स्पष्ट होनी चाहिये। सभी का मत सुनने के बाद सभापति ने फैसला सुरक्षित रख लिया।