ब्रेकिंग: विष्णुदेव साय सरकार ने खोले नौकरी के पिटारे, वित्त मंत्री ने कई विभागों में नये पदों का किया ऐलान रायपुर 9 फरवरी 2024। राज्य पुलिस बल में 1889 पदों की वृद्धि का ऐलान आज बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किया है। तहसीलदार के 30 और नायब तहसीलदार के 15 पदों का सृजन किया गया है। डाटा इंट्री आपरेटर के भी नये पदों का सृजन किया गया है। राजस्व प्रकरण के निपटारे के लिए अतिरिक्त कोर्ट बनाये जायेंगे। मुंगेली में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाये जायेंगे. 26 न्यायालयों में नया भवन बनाया जायेगा।
नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश में 22 जगहों पर सेंट्रल लाइब्रेरी स्थापित की जायेगी। इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है।
छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान।
5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी।
छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख।
कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि
UPSC की तैयारी के लिए द्वारिका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान।
5 वर्षों तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे।
फोर्टिफाइड चावल के लिए 209 करोड़ का प्रावधान।
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को ₹12000 वार्षिक दिया जाएगा
117 करोड रुपए का प्रावधान
ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान