छत्तीसगढ़रायपुर

सरपंच संघ ने चरणदास तेहरवश को भाजपा से लोकसभा से प्रत्याशी बनाने की मांग 

बलौदाबाजार। पलारी विकास खण्ड के सरपंचों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हमारे विकास खण्ड में 103 ग्राम पंचायत आते है। जो किसी भी राजनीति पार्टी को प्रभावित कर सकता है

आज पलारी विकास खण्ड के सभी सरपंचों ने कहा है कि आने वाला लोक सभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है जिसमे हमारे विकास खण्ड के सरपंच संघ के अध्यक्ष चरण दास तेहरवंश को भाजपा मंडल पलारी के उपाध्यक्ष है भाजपा के कट्टर समर्थक कार्यकर्ता है पलारी विकास खण्ड में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम भारत संकल्प विकसित यात्रा मे लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच कर केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को मंच के माध्यम से लोगो बताया। साथ में श्री राम मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग राशि का चंदा घर घर जा कर इकठ्ठा किया है।समय समय में भाजपा के समयदानी कार्य क्रम में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। सरपंचों के हित एवम पार्टी हित मे जनता की आवाज बुलंद किए है। श्री तेहरवंश कृषक परिवार से संबंध रखते। विदित हो कि इन्हे स्वक्छता का अवार्ड भी मिला है तेहरवंश बहुत ही मिलनसार व्यक्ति है सरपंचों के दुख सुख में हमेशा खड़ा रहते है साथ ही साथ सतनामी समाज एवम अन्य समाजों के साथ मधुर संबंध है।पलारी विकास खण्ड के नया उभरते भाजपा नेता है।

जांजगीर लोकसभा के लिए भाजपा से प्रत्याशी बनाने के लिए बलौदा बाजार बिलाईगढ़ जिला के सभी सरपंचों का समर्थन मिल रहा है।

समस्त सरपंचगण भाजपा के शीर्ष नेताओं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी गृह मंत्री अमित शाह जी जेपी नड्डा जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय अजय जामवाल सहप्रभारी नितिन नाबिन जी संगठन मंत्री पवन साय जी विधान सभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह लोक सभा प्रभारी गौरीशंकरअग्रवाल जी एवम लोकसभा के प्रवेक्षक जी समस्त मंडल अध्यक्षगण भाजपा के सभी नेता से मांग करते हुए भाजपा से तेहरवंश को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी सरपंच संघ के संरक्षक हीरा सिंह खंडेलवाल सचिव रामेश्वर धीवर उपाध्यक्ष श्रीमती डोलेश साहू शिवदयाल साहू उपाध्यक्ष श्रीमती लखेश्वरी साहू खिलेंद्र पात्तेय चेतन गायत्री कनौजे श्रीमती त्रिवेणी वर्मा पवन कुमार ध्रुव श्रीमती सुशीला वर्मा श्रीमती लक्ष्मी बंजारे प्रीतम कुमार शिवकुमार साहू संतोष टंडन श्रीमतीउषा साहू श्रीमती सरस्वती घृतलहरे श्री मती मोहरबंजारे श्री मती पूनम वर्मा सुरेंद्र वर्मा लोकनाथ वर्मा समरू ध्रुव चरण दास कोसले महेश साहू देव प्रसाद मिरी नोहर महराज श्रीमती सतरूपा धीवर श्रीमती कोसिल्या साहू प्रेमदास बांधे श्री मती राजकुमारी साहू श्री मती दीपाली डहरिया श्रीमती मंजू हीरादास वीरेंद्र वर्मा श्रीमती दुर्गा वर्मा वेद प्रकाश वर्मा आदि सरपंचो ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button