गांवों में किसानों के आधार सीडिंग व ईकेवाईसी के लिए कल से शिविर का होगा आयोजन
बिलासपुर। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसाना सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र किसानों का योजना में पंजीयन कराया जाना है। इसके साथ ही योजना के पंजीकृत पात्र किसानों का ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग कराया जाना हैं।
जिसके लिए विशेष ग्राम शिविर का आयोजन कर पात्र कृषकों का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जाना है ताकि पात्र किसानों को योजना के तहत मिलने वाली आगामी किस्त का लाभ प्राप्त हो सके। सोलहवी किस्त जारी होने से पहले सभी पात्र किसानों का ईकेवाईसी, लैंड सिंडिंग एवं आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है
बिलासपुर जिले में 14 फरवरी की स्थिति में 3 हजार 9 सौ 55 किसानों का ईकेवाईसी व 2 हजार 8 सौ 74 किसानों का आधार सीडिंग कार्य लंबित है जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि वे तत्काल अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं नजदीकी लोकसेवा केन्द्र से संपर्क कर ईकेवाईसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में नया खाता खुलवाकर आधार सीडिंग का कार्य पूरा कराए।
15 से 21 फरवरी तक होगा शिविर का आयोजन
किसानों की सुविधा के लिए गांवो में विशेष ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन दिनांक 15 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जा रहा है। शिविर में उपस्थित होकर किसान अपना लंबित कार्य पूरा करा सकते है। योजना के अंतर्गत ऐसे किसान जो पात्र है और जिनका अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है वे भी अपना आधार कार्ड, बैंक खाता की कापी, राजस्व अभिलेख बी 1, पी 2, के साथ शिविर में उपस्थित होकर पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते है। शिविर में लोकसेवा केन्द्र में किसान अपना आधार सत्यापन, अपडेशन व त्रुटि सुधार का कार्य करा सकते है।