एक ही दिन तुलसी के 2 शराब कोचिये थाना अमला के हत्थे चढ़े , अदालत ने भेजा जेल
रायपुर । ग्राम तुलसी ( बाराडेरा ) के 2 शराब कोचिये बीते बुधवार को कुछ समय के अंतराल में ही मंदिर हसौद थाना अमला के हत्थे चढ़ गये । 5 लीटर से अधिक शराब इनके पास मिलने से इन्हें आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया । गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग वैभव धृतलहरे के न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी रोहित मालेकर के अगुवाई में जारी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस अमला को यह सफलता मिली । ज्ञातव्य हो कि इसके एक दिन पहले ही थाना अमला ने 2 और शराब कोचियों को 5 लीटर से अधिक शराब के साथ दबोचने में सफलता हासिल की थी । बीते 14 फरवरी को सहायक उपनिरीक्षक चंद्रहास वर्मा के साथ निकले आरक्षकद्वय सुरेश भगत व अशोक प्रधान के दल ने मंदिर हसौद से मोटरसाइकिल सी जी 04 – एच जे – 2101 में 33 पौव्वा शराब ले तुलसी जाते 28 वर्षीय घनश्याम धीवर को रास्ते में दोपहर 2 बजे के आसपास पकड़ा तो इसके करीब दो घंटे के अंदर ही सहायक उपनिरीक्षक शंकर लाल वर्मा के साथ निकले आरक्षक दिनेश झा व निहाली साहू के दल ने मोटरसाइकिल सी जी 04 – एन क्यूं – 1465 में मंदिर हसौद से 40 पौव्वा शराब ले तुलसी जा रहे 40 वर्षीय बिरझू धीवर को मंदिर हसौद रावणभाठा के पास धर दबोचा । अदालती आदेश पर इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया है ।