छत्तीसगढ़

पशुओं को कत्लखाना ले जाते 2 अंतर्राज्यीय सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, 83 में से 11 मवेशी मिले मृत…

रायपुर। राजधानी के आमानाका थाना पुलिस के टीम ने खारून नदी पुल के पास मवेशियों को कत्लखाना लेकर जाते ट्रक सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 83 पशु थे, जिसमें से 11 पशु मृत पाए गए और 72 मवेशी जीवित थे। जिसे जरवाय, कबीरनगर के गौशाला में रखा गया है।

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि गौसेवा समिति से जुड़े शिवम ठाकुर ने थाना में सूचना दिया कि ट्रक में 83 कृषक पशुओं को क्रुरता पूर्वक भरकर कत्लखाना ले जाया जा रहा है। जिसके बाद प्रार्थी शिवम ठाकुर अपने साथियों के साथ ट्रक को खारून नदी के पास रूकवाया। जिससे चालक एवं सहायक वाहन को छोडकर भाग गये। जब मौके पर पहुंची पुलिस तो ट्रक का बारिकी से निरीक्षण करने के साथ-साथ ट्रक के वाहन नंबर को चेक करने पर ट्रक में कुल 83 मवेशी भरे गये थे जिसमें से 11 पशु मृत हो गये थे। मामले में पुलिस के टीम अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों द्वारा गाड़ी के मुव्हमेंट ट्रेस करने के लिए कुम्हारी, तरपोंगी, मंदिर हसौद, पटेवा एवं जगतरा टोल से वाहन के फास्टैग डिटेल एवं सी.सी.टी.व्ही. फुटेज प्राप्त किया गया

घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा उक्त की घटना को अंजाम देने हेतु जिस ट्रक वाहन का उपयोग किया गया था उसके रजिस्ट्रेशन नम्बर के माध्यम से भी वाहन मालिक के संबंध मे जानकारी एकत्र किया गया। आरोपियों के पता तलाश के क्रम में द्वारा कृषक पशुओं के मालिकों की जानकारी एकत्र कर पशु मालिकों से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई की थाना आरंग क्षेत्र के कुछ पशु मालिकों द्वारा पशुओं को मंदिर हसौद ग्राम कुकरा निवासी खेमचंद साहू को बिक्री किया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा खेमचंद साहू की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा धमतरी सिहावा ग्राम पाईभाठ निवासी ओंकार कुर्रे को 24 पशु बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों को धमतरी सिहावा रवाना किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा धमतरी सिहावा पहुंचकर ओंकर कुर्रे की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर ओंकर कुर्रे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह स्थानिय स्तर पर पशुओ को खरीद कर महासमुंद के भटूंण्डा बाजार जिला-नूआपाड़ा उड़ीसा में हैदाराबाद निवासी ईब्राहिम कुरैशी एवं उसके साथियों को बेचना बताया। जिस पर पुलिस के टीम ने नवरंगपुर उड़ीसा पहुंच कर ईब्राहिम कुरैशी की पतासाजी करते हुए ईब्राहिम कुरैशी एवं उसके अन्य साथी शाहनवाज को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अन्य आरोपियों सानू कुरैशी एवं आमीर रजा को भी पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर ईब्राहिम कुरैशी के द्वारा खमेचंद साहू, ओंकर कुर्रे, शहबाज, सानू कुरैशी एवं आमीर रजा के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button