आखिर क्यों BJP के नेता हर दिन घेर रहे अपने ही मंत्रियों को?.. डॉ महंत ने बताई वजह तो भड़के अजय चंद्राकर
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र जारी हैं। आज इस सत्र का नौंवा दिन हैं। आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन में सार्थक और विस्तार से चर्चा हुई। विधायक चतुरी नंद ने पुलिस विभाग की समस्यायों को सामने रखा तो उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने विस्तार से उनके सवालों का जवाब दिया। इस तरह विधानसभा के हरदिन की कार्रवाई से बेहतर परिणाम भी सामने निकल कर आ रहे हैं।
इस सत्र में एक महत्वपूर्ण बात यह रही कि विपक्ष सत्ता पक्ष से सवालों के मामले में सुस्त नजर आई जबकि भाजपा के सदस्यों ने मंत्रियों से ज्यादा से ज्यादा सवाल किये। सदन में सबसे मुखर नजर आये पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर। दो दिन पहले उन्होंने वित्तमंत्री ओपी चौधरी को राखड़ मामले में जमकर घेरा था। एक वक़्त ऐसा भी आ गया था जब ओपी चौधरी भी बैकफुट पर जाते दिखाई दिए। इसी तरह राजेश मूणत ने भी महादेव घोटाला मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा पर ही सवाल उठाते हुए कहा था कि वे इस मामले को आरोपियों को बचाने की कोशिश न करें। इस तरह भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री मौजूदा मंत्रियों की जमकर खबर ले रहे हैं। सदन की चर्चा देखकर ऐसा नहीं लगता की प्रश्नकाल में एक ही दल के नेताओ के बीच सवाल-जवाब हो रहे हो।