Uncategorized
राजिम कुम्भ का पहला आमंत्रण प्रभु श्रीराम के चरणों में किया अर्पित: बृजमोहन
रायपुर। आज राजिम कुम्भ का पहला आमंत्रण बृजमोहन अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। राजिम कुंभ की शुरुआत होने से पहले राज्य सरकार ने कुंभ कल्प का लोगो लॉन्च कर दिया है। सांस्कृतिक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोगो प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ सीएम विष्णु देव साय करेंगे।कुंभ कल्प की शुरुआत होने के बाद 4 मार्च को संत समागम प्रारंभ होने जा रहा है।
जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शुरू करेंगे। वहीं 8 मार्च को यानी शिवरात्रि के दिन राजिम कुंभ का समापन हो जाएगा। राजिम कुंभ में छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल होंगे। यह कलाकार भजन गायन के जरिए राजीव कुंभ की महिमा को पूरे देश में फैलाएंगे।