स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी का 28 फरवरी को तिल्दा आगमन, विविध कार्यक्रमों के अलावा धर्म सभा में होंगे शामिल
तिल्दा -नेवरा। हिन्दू राष्ट्र प्रणेता परम पूज्य अनंत विभूषित शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी राष्ट्रोंत्कर्ष अभियान के तहत छत्तीसगढ़
प्रवास पर रहेंगे । मिली जानकारी के अनुसार हिन्दू राष्ट्र प्रणेता स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती महाराज जी का रायपुर जिला तिल्दा ब्लांक क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत मूरा में पदार्पण होगा । इस दौरान स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी विभिन्न धार्मिक आयोजऩो में शिरकत करेंगे । तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मूरा में आगामी 29 फरवरी दिन गुरुवार को दर्शन एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आहूत किया गया है। जिसके तहत सुबह 11.00 बजे पंडित लखनलाल मिश्र पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में विशाल धर्मसभा का आयोजन प्रस्तावित है वहीं 01 मार्च को स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में पूर्वाह्न 11 बजे से 01 बजे तक गणेश शंकर मिश्र निवास में दर्शन, संगोष्ठी एवं शिक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है तदुपरांत अपराह्न तीन बजे स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती महाराज तिल्दा रेलवे स्टेशन को प्रस्थान करेंगे ।
उक्त जानकारी इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक सेवा निवृत्त आई ए एस अधिकारी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छत्तीसगढ़ भाजपा संयोजक गणेश शंकर मिश्र ने दिया है। सर्वविदित हो कि स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी का नियत तिथि 28 फरवरी को नियमित विमान से सुबह 10.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट में आगमन होगा । तत्पश्चात तिल्दा ब्लांक के ग्राम पंचायत मूरा को प्रस्थान करेंगे ।