रेत माफ़ियाओ का गुंडागर्दी, नेशनल खिलाड़ी व पीड़ित परिवार का अनुदान राशि रोकने के विरोध मे एसडीएम कार्यालय का सांकेतिक घेराव
आरंग। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने छ. सूत्री मांग को लेकर इंदिरा चौक से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकलकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद, आरंग विधानसभा में लूट खसोट और भ्रष्टाचार के गतिविधियों को अवगत कराने हेतु कांग्रेस कमेटी, ठेकेदारो एवं हितग्राहियों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया,
भ्रष्टाचारियो , बिचौलियों और रेत माफिया के मनमानी वसूली को लेकर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग और प्रभावित हितग्राहियों के सांथ प्रदर्शन किया गया।
1. रेत माफिया के बढ़ते आतंक को अंकुश लगाने,
2. रेत माफियाओं द्वारा अधिकारियों के बंधक बनाकर मारपीट गुंडागर्दी की उनके खिलाफ जल्द गिरफ्तारी हो,
3. किसानों के समर्थन मूल्य एम.एस.पी. का निर्धारण स्वामीनाथन नियम अनुरूपों हो,
4. पूर्व शासन से स्वीकृत गरीब मजदूर मरीज प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का वह जरूरतमंद लोगों का अनुदान राशि रोका जाना,
5. पूर्व में स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों को रोका जाना,
6. नगर पंचायत नगर पालिका में खुलकर कमीशन खोरी दलाली से जनता परेशान करना ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल सिह साहू ने बताया कि बीजेपी की सरकार आते ही आरंग में खुलकर भ्रष्टाचार और अवैध रेत खनन गुंडाराज अपराध बढ़ गये है यहाँ तक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में स्वीकृत और किए गए कार्यों पर नगर पालिका में कमिशनखोरी कर दलाली प्रथा की शुरुआत कर दी गई है, ऐसे हितग्राही ज़रूरतमंद जिनहे इलाज हेतु शिक्षा हेतु, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा स्वीकृत स्वेक्षानुदान के चेक को भी रुकवा दिया गया है, रेत माफिया को कोई डर नहीं है, छत्तीसगढ़ को शांति टापू कहे जाने वाले प्रदेश को जंगलराज की तरह गुंडाराज वो अधिकारियों को जान से मारने में उतारू है।इस क्रियाकलापों को अगर जल्द ही लगाम नहीं किया जाएगा तो सरकार के खिलाफ आंदोलन और उग्र रूप में किया जाएगा। पीड़ित मनराखान चंद्राकर, मीनाक्षी घृतलहरे, एवं
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आरंग, चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, भूषण साहू जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग, ओम प्रकाश यादव, आजु राम वंसे, रमेश तिवारी नरसिंग साहू दुर्गा राय, चंद्रहास साहू, भगवती धुरंधर, शिव साहू, ईश्वर जोगलेकर,गौरव चंद्राकर, केके चंद्राकर, लक्ष्मी नारायण लोधी, चंद्र प्रकाश साहू, धन्ना साहू, रामचंद्र वर्मा, हरि बंजारे, रहमतुल्ला खान, रेखराम पात्रे, राजेश बारले प्रदेश सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस , सजल चंद्राकर, शुभांशु साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा आरंग, सत्येंद्र चेलक उपध्यक्ष युवा कांग्रेस आरंग,अजीत कोसले अध्यक्ष – n.s.u.i.आरंग, मंजू चंद्राकर, राजेश्वरी साहू, बसंती साहू, हीरामन साहू, देवशरण साहू, बृजलाल यादव, पप्पू जांगड़े, राजेंद्र माहेश्वरी, कुबेर वर्मा, शोभित साहू, कृष्णा साहू, देवेंद्र साहू, अवधेश मिश्रा, गोपाल चतुर्वेदी,शरद गुप्ता, दीपक चंद्राकर, खिलावन निषाद, समीर गौरी, सूरज सोनकर, गुड्डा शर्मा, गौरी बाई देवांगन, राम मोहन लोधी, भारत लोधी, मनीष चंद्राकर, आलोक चंद्राकर, प्रद्युमन शर्मा, लखन सोनकर, नंदू साहू-पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, दौलत राम साहू, लक्की कोसले, गुरुचरण मिरी, लीलेश्वर साहु, तोरण साहू, सुक्खू साहू, निलेश कुमार साहू, ललित मनहारे, अनिल मण्डले, मिलन गायकवाड,लीलाराम साहू,उमेंद्र कुर्रे, ध्रुव कुमार चंद्राकर, शाहिद रजा चौहान, राकेश मिश्रा, विजेंद्र लोधी, सादिक बैलीन, गोलू बघेल, शुभम देवांगन, कुलदीप वर्मा, मोहन साहू, मनमोहन गुप्ता, मंगल मूर्ति अग्रवाल, तोषण सेन, सत्तू बंजारे, सियाराम साहू, नारद साहू, इंद्र कुमार कुर्रे, मनोज जोशी, गणपत जोशी, नंद कुमार साहू, जय साहू, गणेश घृतलहरे, सूरज साहू, दिलीप कुर्रे, चमन कोसले, अवधेश मिश्रा, संजय निर्मलकर, विक्की साहू,रुरेश अग्रवाल, बंटी मिश्रा,भूषण साहू, जितेंद्र चतुर्वेदी, md प्यारे, निखिल वंसे, प्रणय बसवार, विवेक मिश्रा, आर्यन जोशी, देवकुमार रात्रे, अभिषेक गायकवाड़, कान्हा टंडन, करितेश गायकवाड़, रामनाथ यदु अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।