पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी के खिलाफ एक और बड़ा खुलासा
रायपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया का सामुदायिक भवन पर कब्जा होने के मामला लगातार गरमाता जा रहा है। जहां शकुन डहरिया ईडब्ल्यूएस की लगभग 15 हजार फीट जमीन पर कब्जा कर भवन और आलीशान गार्डन बना लिया है। बताया जाता है कि इस नए खुलासे के बाद पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। इस मामले में केवल ईडब्ल्यूएस की लगभग 15 हजार फीट जमीन ही नहीं बल्कि अटल आवास के मकानों को तोड़कर बनाया गया है।
वहीं भवन और गार्डन बनाने के लिए नगर निगम, स्मार्ट सिटी और सरकारी एजेंसियों का साढ़े 3 करोड़ रुपया खर्च किया गया है। गौरतलब है कि सरकारी आवास में महंगे इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने के आरोपों के बाद पूर्व मंत्री शिव डहरिया अब पत्नी शकुन डहरिया की समिति द्वारा सामुदायिक भवन में कब्जे के विवाद में फंस गए हैं। सभापति प्रमोद दुबे ने इस मामले में निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा को इस मामले में समिति बनाकर 15 दिन में जांच कराने के निर्देश दिये हैं।