दो महासागर को जोड़ने वाले कनाल में पानी हुआ कम, समुद्र में लगा जाम… मालवाहक जहाज फंसे
नई दिल्ली: दुनिया में दो महासागरों को जोड़ने वाले पनामा कनाल में पानी कम हो गया है. ये कोई नयी घटना नहीं है क्योंकि पिछले साल पड़े सूखे से इस कनाल में पानी काफी कम हो गया था. इसके बाद पनामा कनाल अथॉरिटी ने फैसला लिया कि 36 की जगह अब रोज के केवल 24 मालवाहक जहाज को ही गुजरने की अनुमति होगी.
अब इससे माल की आवाजाही पर असर पड़ना तय था. अरबों का माल इधर से उधर जाने में देरी हो रही है. अब भी ये माना जा रहा है की इस साल अप्रैल या मई में एक और समीक्षा की जाएगी और यदि मई महीने में बारिश ठीक हुई तो ही हालात सामान्य हो पाएंगा. पूरा दोष क्लाइमेट चेंज को दिया जा रहा है.
बात सिर्फ जहाजों की संख्या की नहीं है बल्कि कितने बड़े जहाजों को इस कनाल से गुजरने की अनुमति मिल सकती है उसे भी देखना होगा. यदि बारिश ठीक हुई तो पानी का स्तर इतना होगा की भारी और बड़े जहाज भी उसमें से गुजर जाएंगे पर यदि बारिश में कुछ कमी हुई तो बड़े जहाजों को इस मार्ग से गुजरने की अनुमति पर रोक लग सकती है.
जानकारी हो कि, एक और व्यापारिक रास्ता सुएज कनाल जो यूरोप और एशिया को जोड़ता है वहां भी खतरा बना हुआ है. यमन के हूथी विद्रोही लगातार लाल सागर में हमले कर मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे हैं. कई बड़े शिपिंग कंपनियों ने अब अफ्रीका से घूम के जाना तय किया है जिससे उन्ही कम से कम खतरा तो नहीं होगा. तो अब देशों के लिए सामान्य व्यापार भी दूभर होता जा रहा है. चाहे क्लाइमेट चेंज हो या आतंकवाद, ये बड़ी चुनौतियाँ बन के सामने आ रही हैं.