ज्वेलरी शाप से लाखों रूपए के जेवर पार करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

कोरिया। जिले के पटना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रनई के लालकुवर ज्वेलर्स एंड मेटालाइज शोरूम के शटर का लॉक तोड़कर चोरी करने वाले चार शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11.5 किलोग्राम चांदी के जेवर और 1.400 किलोग्राम आर्टिफिशियल जेवर एवं इंडिका कार बरामद किए है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि गत दिवस ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में 72 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम जगदीश बसोर, दलसाय बसोर, रामस्वरूप उर्फ गोपी व धर्मेन्द्र बसोर है। सभी आरोपी सिंगरौली मध्यप्रदेश के रहने वाले है।
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों ने छत्तीसगढ़ में चोरी की पहली वारदात को अंजाम दिया और पकड़े गए। बताया जाता है कि ये सभी आरोपी फैक्ट्री में काम ढूंढनें के बहाने निकलते थे और रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।