आरंग/ ग्राम संडी(भानसोज)में कोरासी राज देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम कुलदेवी माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ व खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के संगीतकारों के सुमधुर भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के शानदार प्रस्तुति से सभी देवांगन जन गदगद हो गये।उसके बाद राज के पदाधिकारियों व प्रत्येक ग्राम के ग्रामीण अध्यक्षों का सम्मान श्रीफल,गमछा व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसी तारतम्य में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल से पुरस्कृत किया गया।इसी बीच चंदखुरी राज व आरंग राज के पदाधिकारियों का आगमन हुआ जिनका स्वागत सत्कार जोरदार किया गया।फिर कोषाध्यक्ष के द्वारा वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।सामाजिक प्रकरण की सुनवाई की गयी।इसी बीच आरंग विधानसभा के विधायक माननीय गुरु खुशवंत साहेब का आगमन कोरासी राज के अधिवेशन में हुआ।
गुरु खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में देवांगन समाज को मेहनत करके जीवनयापन करने वाला समाज बताया । साथ ही शिक्षा पर विशेष जोर दिया व संडी में देवांगन भवन बनाने की घोषणा किया गया।इस कार्यक्रम में खिलेश देवांगन पूर्व जनपद अध्यक्ष आरंग,श्रीमती अनिता थानसिंग साहू सभापति जिला पंचायत रायपुर,ग्राम पंचायत संडी के सरपंच श्री महेश साहू जी,कोरासी देवांगन समाज के संरक्षक संतराम देवांगन,अध्यक्ष भरत लाल देवांगन,सचिव सोहन लाल देवांगन,कोषाध्यक्ष अश्वनी देवांगन,उपाध्यक्ष जयप्रकाश देवांगन,सह सचिव मोहन देवांगन,जिला प्रतिनिधि रेखराज ,प्रदेश प्रतिनिधी अर्जुन,सलाहकार रामकुमार देवांगन,मीडिया प्रभारी तिलक देवांगन,युवाध्यक्ष लेखराम देवांगन,महिला प्रकोष्ठ से थानेश्वरी,राजेश्वरी,पूर्णिमा,अनिता,कुमारी एवं राज के सभी ग्रामों के ग्रामीण अध्यक्ष व देवांगन जन भारी संख्या में उपस्थित थे।