7वीं के छात्र ने दी जान: छात्र की आत्महत्या की जांच शुरू, इधर कांग्रेस ने भी बनायी जांच टीम
बीजापुर । बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है। एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना बीजापुर के आवापल्ली थानाक्षेत्र का है। इधर, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र सातवीं कक्षा में पढ़ता है।छात्र का ना जेवियर कुजूर बताया जा रहा है।आवापल्ली थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद सही जानकारी का पता चलेगा।
छात्र ने फांसी लगाकर जान दी है। घटना प्री मैट्रिक छात्रावास चेरामंगी की बतायी जा रहीहै। जहां 7वीं में पढ़ाई कर रहे छात्र जेवियर कुजूर ने टॉवल से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। ये पूरी घटना हॉस्टल रूम की है। प्रबंधन के मुताबिक छात्र दो दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
इधर घटना को लेकर कांग्रेस ने जांच टीम बना दी है। चेरामंगी छात्रावास में छात्र की आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने 5 सदस्यीय जांट टीम बनायी है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम की अगुवाई में कमेटी बनायी है, जिसमें बीजापुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कराम, उसूर जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम, उसूर जनपद उपाध्यक्ष श्रीनिवास बिराबोईना और विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम शामिल है।