
रायपुर। राजधानी रायपुर के लाभांडी में स्थित जैन मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत के आभूषण, कलश, छत्र और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। मामला तेलेबांधा थाना क्षेत्र का है। मंदिर में चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।