छत्तीसगढ़
अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में CBI का समन, 29 फरवरी को दिल्ली तलब
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन सीबीआई ने समन भेजा है। उन्हें 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के समक्ष पेश होना है। वे एक गवाह के रूप में पेश होंगे।
दरअसल जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा हमीरपुर में अवैध खनन होने दिया गया। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई ने नोटिस भेजा है
समन में कहा गया कि हमीरपुर में 2012 से 2016 के बीच हुए अवैध खनन से संबंधित मामले में पेश होना है। जिस संबंध में पूछताछ की जाएगी। सीबीआई ने अखिलेश यादव को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है। जिसके तहत उन्हें सीबीआई दिल्ली में 29 फरवरी को पेश होना पड़ेगा।