खरीदना हो सोना-चाँदी तो जल्द नोट करे आज के ताजा रेट
एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.18 फीसदी या 113 रुपये की बढ़त के साथ 62,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.32 फीसदी 198 रुपये की बढ़त के साथ 62,384 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। चांदी के घरेलू वायदा भाव भी मंगलवार सुबह बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे।
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी शनिवार सुबह तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.08 फीसदी या 57 रुपये की तेजी के साथ 72,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
विश्व स्तर पर सोने की कीमत
सोने की वैश्विक कीमतों में शनिवार सुबह तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोना वायदा 0.38 फीसदी या 7.70 डॉलर की तेजी के साथ 2052.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.08 फीसदी या 1.55 डॉलर की तेजी के साथ 2034.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी शनिवार सुबह तेजी देखने को मिली है। चांदी का वायदा भाव 0.23 फीसदी या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 23.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।