रायपुर। 6 मार्च दिन बुधवार को , शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैंप में, एक दिवसीय तंबाकू निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में धरसीवा के दंत चिकित्सक डॉक्टर विकास अग्रवाल जो कि इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी है, के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माना कैंप के दंत चिकित्सक की टीम ने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से चर्चा की l कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने नशा न करने का शपथ ग्रहण भी लिया एवं साथ ही आईटीआई को नशा मुक्त प्रशिक्षण केंद्र बनाने में अपना सहयोग देने का भी शपथ लिया l
इसके पश्चात जिला चिकित्सालय पंडरी से आए , नाक , कान , गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बधिरता के संबंध में विशेष कर ईयर फोन लगाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में छात्रों को बताया और उन्हें इसका उपयोग बिलकुल न करने की सलाह दी l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री बजरंग गढ़वाल , तिलक अनंत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पूर्णानंद साहू का सराहनीय योगदान रहा इस कार्यक्रम के लिए संस्था के प्राचार्य श्री टी आर देवांगन ने सभी को बधाई दी l