सीधे जेडी को BEO, प्राचार्य नहीं कर सकेंगे पत्राचार” संयुक्त संचालक ने DEO को जारी किया निर्देश, जतायी कड़ी नाराजगी
बिलासपुर । शिक्षा विभाग में अधिकारियों व शिक्षकों की मनमानी किसी से छुपी नहीं है। अब उस मनमानी को लेकर बिलासपुर JD ने कड़ा निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है। बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि वो अपने जिले से संयुक्त संचालक को पत्राचार उचित माध्यम के जरिये करें।
दरअसल शासकीय निर्देश के मुताबिक कर्मचारी को किसी भी विषय पर पत्राचार के लिए पहले अपने संस्थान प्रमुख को अवगत कराना होता है। लेकिन बिलासपुर संयुक्त संचालक कार्यालय में देखा जा रहा था कि बीईओ, प्राचार्य, प्रधान पाठक जिला शिक्षा अधिकारी के बजाय सीधे संयुक्त संचालक को पत्राचार कर रहे थे।
अधिकारियों व शिक्षकों के इस रवैये पर जेडी ने नाराजगी जतायी है। साथ ही इस बात का निर्देश दिया है कि वो डीईओ के माध्यम से ही संयुक्त संचालक को पत्राचार करे। निर्देश के मुताबिक सभी बीईओ और प्राचार्य अब डीईओ के माध्यम से ही जेडी को पत्राचार कर सकेंगे।