भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में हुए शामिल, पार्टी छोड़ने की बताई ये वजह…
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले अब नेताओं का दलबदल शुरू हो गया है। कोई नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा रहे है तो कोई भाजपा से कांग्रेस की सदस्यता ले रहे है तो कोई अन्य पार्टी में शामिल हो रहे है। इस बीच हरियाणा के हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
हरियाणा के हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंंह ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा, “…मैं आज भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं, मैं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी व पार्टी के अन्य नेताओं का धन्यवाद करता हूं… कुछ राजनीतिक कारण काफी समय से बन रहे थे जिसमें असहजता एक अहम विषय है। इसमें मुख्यत: विचार के मामलों में मेरी सहमति पार्टी (भाजपा) से नहीं थी जिस कारण मैंने यह निर्णय लिया है…”