ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान ATS, NCB और तटरक्षक बल ने 450 करोड़ के ड्रग्स के साथ 6 पाकिस्तानी गिरफ्तार
गुजरात। अरब सागर पोरबंदर से आगे ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान ATS, NCB और तटरक्षक बल ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तकरीबन 480 करोड़ रुपये के ड्रग्स को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये ड्रग्स एक पाकिस्तानी नाव पर लाई जा रही थी जिसमें 6 लोग सवार थे।
गुजरात एटीएस की टीम ने एक ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. टीम ने इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गुजरात के पोरबंदर के पास से 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन के पास से टीम को तकरीबन 450 करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स और नशीली दवाएं बरामद हुई हैं. गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी तस्कर भारतीय जल सीमा में पोरबंदर से लगभग 185 समुद्री मील कीदूरी से एक भारतीय नाव को प्रतिबंधित दवाओं की मात्रा देकर पंजाब या दिल्ली में ड्रग्स पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं.