
आरंग। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2023-24 में छात्र प्रकाशराज साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वे शासकीय प्राथमिक शाला सेमरिया (समोदा) में कक्षा -पांचवीं में अध्ययनरत हैं।छात्र प्रकाशराज श्रीमती गिरिजा साहू के सुपुत्र है।छात्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक सोहन लाल देवांगन को दिया है,जिनके मार्गदर्शन में ये उपलब्धि हासिल किये हैं।उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुस्तक का तैयारी व कक्षा में एक पीरियड इसी विषय का होता था और हमारे शिक्षक देवांगन सर इसके बारे में पाइंट टू पाइंट पढा़ते थे व बहु विकल्पीय प्रश्नों का अभ्यास कराते थे साथ ही अन्य सामान्य जानकारी से हमें अवगत कराते थे।इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला सेमरिया से ही दो विद्यार्थी कु.रितिका दीवान एवं कु.चाँदनी देवांगन ने आरंग विकासखंड ब्लाॅक स्तर में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये है।इस उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य श्री एस.आर.निषाद व विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती धनेश्वरी ध्रुव ने इन विद्यार्थियों को राज्य स्तर में प्रथम व ब्लाॅक स्तर में द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।भारतीय संस्कृति को बरकरार रखने के लिए नैनिहालों में इसका ज्ञान होना अति आवश्यक है। इसी को उद्देश्य बनाकर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हर वर्ष आयोजन किया जाता है।ऐसे आयोजनों से अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा और बच्चे उसके बारे में जानने व समझने की कोशिश करेंगें।