UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ी
UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कल गुरूवार देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर गंगा राम अस्पताल के ट्रस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ डी एस राणा के अनुसार, “सोनिया गांधी को 2 मार्च 2023 को चेस्ट मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार विभाग डॉ अरूप बसु और उनकी टीम के तहत सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनके स्वास्थ्य की वजह बुखार बताया जा रहा है। वह निगरानी और जांच से गुजर रही हैं और उनकी हालत स्थिर है।” बता दें कि सोनिया गांधी को जनवरी में भी वायरल इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब एक सप्ताह तक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
वहीँ हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए कांग्रेस के 85 वे महाधिवेशन में भी वे शामिल हुई थी। यहां बैठक में भी उन्होंने हिस्सा लिया था जहां कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी साथ ही कांग्रेस के संविधान में भी संशोधन किया गया था।