छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अफसरों को जल्दी मिल सकता है बढ़ा हुआ बोनस, 4 प्रतिशत डीए भुगतान आदेश जारी करने सीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल
रायपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने देर रात दुर्ग सांसद विजय बघेल नेतृत्व में सीएम विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात कर 4 प्रतिशत डीए भुगतान आदेश जल्द जारी करने की चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में कमल वर्मा, प्रांतीय संयोजक, राजेश चटर्जी, सतीश मिश्रा, चंद्रशेखर तिवारी, पंकज पांडे, यशवंत वर्मा, अजय तिवारी, अश्वनी चेलक, संतोष वर्मा, जवाहर यादव, राजेंद्र चंद्राकर आदि शामिल रहे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं अन्य मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान विधायक धरम लाल कौशिक ने फेडरेशन की मांगों का समर्थन किया। बता दें कि इस किस्त के जारी होने पर राज्य के पांच लाख अधिकारी कर्मचारियों को कुल 46% डीए मिलेगा। लेकिन अभी भी यह केंद्र से 4% कम ही रहेगा। जनवरी 24 में घोषित डीए लंबित रहेगा। फेडरेशन की मांग पर जल्द ही आदेश जारी करने का भरोसा मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को दिया।