जानें कब लगेगी आचार संहिता? चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को दिए ये निर्देश
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी ने अपनी दो सूचियां जारी कर दी है। तो वहीं कांग्रेस ने भी दो सूचियां जारी की है। बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीख के साथ आचार संहिता का ऐलान भी कर देगा।
हम अगर पिछले लोकसभा चुनाव को देखें तो 2014 और 2019 में अप्रैल से लेकर मई तक कई चरणों में चुनाव हुए थे और मई तक सरकार बन गई थी। चुनाव आयोग भी इसी तैयारी में है कि अप्रैल और मई तक चुनाव करा लिए जाए। सूत्रों की माने तो ऐसा लग रहा है कि आने वाले दो या तीन दिनों के अंदर की देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। साथ ही चुनावी तारीखों का ऐलान भी हो जाएगा।
बता दें कि चुनाव संहिता का जिक्र भारत के संविधान में नहीं है। इसलिए से कानून नहीं कहा जा सकता। यह चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों की सहमति से बनाई गई एक प्रक्रिया है। जिसका मकसद सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करवाना होता है। इसके तहत राजनीतिक पार्टियों, नेताओं और क्षेत्रीय दलों और अन्य उम्मीदवारों को यह हिदायदें दी जाती हैं कि चुनाव के दौरान उन्हें किस तरह का आचरण अपनाना है
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से जारी एक परामर्श में राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों से जाति, धर्म या भाषा के आधार पर अपील न करने के बारे में भी ताकीद की गई है। आयोग ने इसके साथ ही चुनाव प्रचार के लिए मंदिरों, मस्जिदों, चर्च, गुरुद्वारों या अन्य धर्म स्थलों का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी। परामर्श में कहा गया है कि पूर्व में नोटिस प्राप्त कर चुके स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।