कुटेला मे एक दिवसीय पारम्परिक कृषि प्रशिक्षण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न
आरंग। कुटेला मे जहरीला भोजन से छुटकारा पाने के लिए पिछले खरीफ के फसल से लगभग दो सौ किसानो द्वारा पारम्परिक खेती किया जा रहा है। जिसके लिए ग्रामपंचायत भवन कुटेला मे क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी करुणानिधि यादव द्वारा कुटेला और मोहमेला से लगभग पचास किसानो को जैविक खेती संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया गया। जिसमे गौकृपा अमृतम बनाने के तरीके एवं इसके उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी दिया गया।
साथ ही किसानो के मिट्टी परीक्षण का स्वाईल हेल्थ कार्ड जनपद सदस्य, सरपंच एवं सचिव के हाथों से किसानो को वितरण किया गया। इसके बाद शासकीय प्राथमिक शाला कुटेला में बच्चों के लिए प्रार्थना शेड निर्माण हेतु जनपद सदस्य,सचिव,सरपंच एवं समस्त पंचगणों द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य खेदुराम ( धोनी )डहरिया, सरपंच ममता चंद्राकर, उपसरपंच झालेश्वरी धीवर,सचिव किशनलाल साहू,सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार चंद्राकर,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी करुणा निधि यादव, पंचगण- अब्दुल खान, मुकेश भारद्वाज, सलामुद्दीन, टम्मनलाल,भूषणलाल,चमेली देवदास, प्रमिला, भगवन्तिन ध्रुव, किसान – मोहन यादव, मुकेश साहू,भारत साहू, ऑपरेटर – ओमप्रकाश यादव, ईश्वर देवदास,किसान मित्र केशव धीवर, योगेश्वर निषाद आदि किसानो की उपस्थिति मे यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।