Uncategorized

देश के लिए जान देने वाले शहीद को मिला सम्मानआज सही सम्मान 

खरोरा। अंततः आज बहुत अरसे से चल रही मांग पूरी हुई और एक शहीद तथा उसके परिवार को उनका सम्मान मिला जिससे अपने बेटे, भाई की सहादत पर गर्व कर सके हमने आये दिन देश के वीर जवानो को हमारी रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करते देखा है, यहां तक अपने प्राणो की आहुति देश रक्षा मे देते रहते है यह कुछ दिनों तक सुर्खिया बटोरती है फिर मौन होकर दीवाल मे हार के साथ चित्रपट के रूप मे रहा जाता है। इस ओर हमारा ध्यान नहीं जाता हम अपने निजी जीवन मे इतना व्यस्त हो जाते है कि इनकी पुण्यतिथि भी याद नहीं रह पाती। वही इसके स्नेही जन माता पिता भाई बहन हर सुख दुख मे इन्हे याद करते है और अपने भाव को देश के प्रति समर्पित करके गौरवन्वित होते है । आज खरोरा नगर मे इन्ही भावनाओ और देश प्रेम की एक मिसाल कायम हुवा है। आज प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद अब नगर पंचायत खरोरा का नया बस स्टैंड प्रदेश के प्रथम शहिद स्व खिलानंद साहू प्रतीक्षा बस स्टैंड के नाम से जाना व पहचाना जाएगा जो एक गौरवशाली फैसला है । हम समस्त क्षेत्रवासी इनका आत्मीय स्वागत कर रहे है।

 

इस संबंध मे किये गए संघर्ष

नगर व क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले स्वर्गीय श्री खिलानंद साहू लोकसभा निर्वाचन के दौरान दिनांक 14 .4. 2004 कोटा दंतेवाड़ा बस्तर में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे उस वक्त उनके विवाह को केवल 11 माह ही हुआ था और जिनकी कोई संतान नहीं हो पाई थी उक्त स्थिति से आज पर्यंत तक परिवार शोक संतप्त रहा समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा उचित सम्मान और प्रशस्ति पत्र प्राप्त होते रहे, किंतु उनके परिवार में उनकी माता श्यामवती साहू और उनके छोटे भाई मुकेश साहू विगत वर्षों से शासन से मांग करते रहे थे कि शहीद का नाम अमित अमर हो जिसके लिए महाविद्यालय विद्यालय या प्रतीक्षा बस स्टैंड में से किसी एक का नामकरण शहीद खिलानंद साहू के नाम से किया जावे, किंतु पिछले सरकार उनके बड़े नेताओं का रवैया शहीद व शहीद परिवार के प्रति न होकर अपने परिवारों के नामकरण के लिए जाने जा रहे थे, इस कारण उक्त शहीदों के परिवार को उचित सम्मान प्राप्त नही हो सका |

फिर भी उनका परिवार इस दिशा मे निरंतर अपना प्रयास जारी रखा, वहीं नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी ने भी समय समय पर अपनी आवाज बुलंद किया और आज बीजेपी के शासन काल मे यह कार्य पूर्ण भी हुवा, उनके द्वारा 15 अगस्त और 26 जनवरी सहित अन्य कार्यक्रमों से पहले शहीद के समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित करने लगे तथा नए बस स्टैंड आज शहीद खिलानंद साहू के नाम पर हो गया। इसके लिए नगर पंचायत खरोरा में अध्यक्ष के साथ समस्त पार्षदों ने एक स्वर में सहमति जताते हुए, नए बस स्टैंड के नामकरण शहिद खिलानंद साहू के नाम पर हो ऐसा प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा गया किंतु उचित कार्रवाई न होने के कारण उक्त कार्य फाइलों में ही उलझ रहा उक्त नामकरण के लिए नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को ही पत्र लिखा गया इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन में सत्ता परिवर्तन हुआ और विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनते उनसे मुलाकात कर उक्त विषय को रखा गया साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार से भी पत्र प्राप्त हुआ जिस पर नए बस स्टैंड के नामकरण शहीद खिलानंद साहू के नाम पर किया जाने का निर्देश प्राप्त हुआ प्राप्त निर्देशित पत्र पर शासन के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए नए प्रतीक्षा बस स्टैंड अब शहिद खिलानंद साहू प्रतीक्षा बस स्टैंड नगर खरोरा के नाम से जाना पहचाना जाएगा! प्रतीक्षा बस स्टैंड अब शहिद खिलानंद साहू की नामकरण होने पर वेदराम मनहरे राजीव अग्रवाल नरेंद्र ठाकुर तोरण ठाकुर रश्मि वर्मा मिथिलेश साहू पूर्णेन्द्र पाध्याय विकास ठाकुर पंचराम यादव आयुष वर्मा सहित खरोरा व क्षेत्र के नागरिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शाहिद खिलानंद साहू वह उसके परिवार की प्रति सम्मान व उनके शहादत को याद रखना की बात कही!

जनप्रतिनिधियों का वक्तव्य आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने शहीद खिलानंद साहू के नाम को अमिट अमर करने बस स्टैंड का नामकरण शहीद खिलानंद साहू के नाम पर किया गया जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करता हूं.

अनिल सोनीअध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा

मेरे निर्वाचन के बाद जैसे ही मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि क्षेत्र में शहीद खिलानंद साहू के परिवार प्रतीक्षा बस स्टैंड का नामकरण शाहिद खिलानंद साहू के नाम पर करना चाहते हैं शासन स्तर पर इस विषय को मैंने रखा तथा शहीद खिलानंद साहू के नामकरण होने पर मुझे बहुत ही प्रसन्नता है वह शहीद को मैं नमन करता हूं अनुज शर्मा (विधायक-धरसीवा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button