सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। उनके पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने एक बेटे का स्वागत किया है। बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की है और सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई के आने की बात को बताया है
फरवरी में, यह बताया गया था कि दिवंगत पंजाबी सिंगर और रैपर शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिधू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है, के माता-पिता मार्च में एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। अब, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपने नवजात बच्चे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, बलकौर सिंह के घर नन्हा मेहमान आ गया है। उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। कुछ देर पहले बलकौर मूसेवाला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है।
सिद्धू मूसेवाला के पित बलकौर सिंह ने शनिवार की सुबह ही जानकारी शेयर की कि वो एक बच्चे के पिता बन गए हैं और उनकी पत्नी चरण ने एक बेटे को जन्म दिया है। बलकौर ने इंस्टाग्राम पर बच्चे को गोद में लेकर फोटो शेयर की और पंजाबी में लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’
पिता बने बलकौर सिंह सिद्धू
बलकौर सिंह और उनकी पत्नी को लेकर बीते दिनों खबरें आ रही थीं कि वे जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं, जिस पर बलकौर ने चुप्पी तोड़ी। इस बीच, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपनी पत्नी की गर्भावस्था की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया था। उन्होंने बस दिवंगत सिंगर के फैंस से उनके परिवार के बारे में अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा था।
सिद्धू मूसेवाला थे इकलौती संतान
इससे पहले फेसबुक पर अपनी पत्नी चरण कौर के आईवीएफ उपचार के जरिए 58 साल की उम्र में फिर से प्रेग्नेंट होने के बारे में उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की थी। 2022 में पंजाब में मारे गए सिद्धू दंपत्ति की इकलौती
कनिका सिंह पिछले 4 साल से एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी ‘जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।’