शादियों के सीजन में सस्ता हो गया सोना, चांदी में बड़ी गिरावट, जानिए 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट भाव
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सोना वायदा गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.50 फीसदी या 328 रुपये की गिरावट के साथ 65,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.47 फीसदी या 310 रुपये की गिरावट के साथ 65,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमतों में गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी सोमवार सुबह गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार सुबह 0.49 फीसदी या 374 रुपये की गिरावट के साथ 75,276 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। घरेलू हाजिर बाजार में शुक्रवार को चांदी 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।