डीईओ रायपुर ने जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सेमरिया का किया आकस्मिक निरीक्षण
आरग/ रायपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.विजय कुमार खण्डेलवाल द्वारा जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र विकासखंड आरंग के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया(समोदा) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।डीईओ डाॅ.खण्डेलवाल ने स्कूल परिसर व क्लासरूम का निरीक्षण किया ।डीईओ स्कूल के विद्यार्थियों से रूबरु भी हुए और विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिये।साथ ही साथ गणित और अंग्रेजी विषय पर विद्यार्थियों को अधिक फोकस करने कहा ।गणित को बार बार हल करके देखने तथा अंग्रेजी का सही स्पेलिंग लिखने बच्चे को निर्देशित किये।बहुत दिनों के बाद किसी जिला स्तर के अधिकारी का सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सेमरिया में दौरा हुआ है।डाॅ.विजय कुमार खण्डेलवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के कुछ दिन बाद ही ग्रामीण क्षेत्र सेमरिया में आकस्मिक निरीक्षण कर बता दिया है कि उनका प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल ही रहेंगें और उनका दौरा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में होता रहेगा।सेमरिया स्कूल के निरीक्षण के पश्चात डीईओ यहाँ की व्यवस्था और कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आये।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य व संकुल प्रभारी श्रीराम निषाद,संकुल समन्वयक हरिराम साहू व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ व विद्यार्थी उपस्थित थे।