Uncategorized

दो दुकानों में लगी भीषण आग, सिलेंडर भी हुआ ब्लास्ट, लाखों का सामान जलकर खाक

बलौदाबाजार। शहर के मंडी रोड स्थित दो दुकानों में देर रात आग लगने लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया. वहीं हार्डवेयर दुकान से लगे किचन केयर और वेल्डिंग दुकान में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ. रात होने से जनहानि तो नहीं हुई पर दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटनास्थल पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की करीब नौ टैंकरों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. घटना रात लगभग 2.30 बजे के आसपास बताई जा रही है.

हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से दुकानदार विनोद पारवानी को बड़ा झटका लगा है दुकान में रखे लगभग 30 से 40 लाख रूपये का पेंट, वार्निस, प्लास्टिक तिरपाल, जाली सहित पेंट बनाने की मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो हो चुकी है और एक बड़ी क्षति दुकानदार को हुई है. वहीं हार्डवेयर दुकान से लगे किचन केयर व वेल्डिंग दुकान में भी आग की लपट पहुंची. जिससे वहां रखा घरेलू गैस सिलेंडर फट गया और एक बड़ा धमाका हुआ. रात होने से धमाके से जनहानि तो नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टला गया. वहीं दुकान में रखे लगभग पांच लाख का सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि असल कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल एक बड़ी जनहानि होने से बच गयी. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

फायर स्टेशन इंचार्ज जितेन्द्र कुर्रे ने बताया कि रात लगभग 2.30 बजे घटना की सूचना मिली. जिसके बाद यहां पर फायर टीम के साथ श्री सीमेंट की दमकल विभाग की टीम ने काबू पाया है और लगभग नौ टेंकर पानी से आग पर काबू पाया गया.

बता दें कि जिले में अधिकतर दुकानों होटलों में घरेलू गैस सिलेंडर का ऊपयोग होता है. वहीं अनेकों बार इस तरह की घटना होने के बावजूद प्रशासन इन घरेलू गैस सिलेंडर का दुकान पर ऊपयोग करने वाले व सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई नहीं करती है.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button