अलग अलग क्षेत्रोंमें मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया द्वारा अवैध गतिविधियों/चोरी की घटनाओं की रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध गतिविधयों/चोरी पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
मुखबीर से सूचना मिली एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राम कटसीरा आकर ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना मौके पर जाकर पतासाजी करने एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था जिसे पकड़कर पूछताछ करने अपना नाम दीपक कुमार यादव पिता स्व. रघुनंदन यादव साकिन भादा हा.मु. मुड़ापार चौकी पंतोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया और रखे मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का मोटर सायकल होना स्वीकार किया। जिससे पूछताछ करने पर बताया दो अन्य मोटर सायकल को अपने घर ग्राम मुड़ापार पंतोरा थाना बलौदा में छुपाकर रखा है तथा अन्य मोटर सायकल को अपने साथी रवि यादव ग्राम हेड़सपुर के घर में छुपाकर रखना बताया। आरोपी के निषानदेही पर 2 मोटर सायकल को ग्राम मुड़ापार पंतोरा से एवं 2 अन्य मोटर सायकल को रवि यादव ग्राम हेड़सपुर के घर से बरामद किया गया। दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर अलग अलग स्थानों से जिसमें हरदीबाजार मेला से एक,पंतोरा बाजार से तीन,तरदा बाजार से 1 मोटर सायकल को चोरी करना बताये। आरोपियों द्वारा उपरोक्त पांचो मोटर सायकल के संबंध में दस्तावेज पेश नही करने पर दोनों आरोपियों से 5 नग चोरी की मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष जप्त गया। आरोपियों का कृत्य अपराध का घटित करना पाये जाने विरूद्ध इस्तगासा.कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार,प्रआर. ओमप्रकाष बैस,आर संजय चन्द्रा,आर प्रवीण राजवाड़े,आर कमल कैवर्त,आर गौकरण श्याम,आर गौतम पटेल,आर मुकेष यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।