तेज रफ्तार का कहर! प्रदेश में दो बड़े सड़क हादसे, कार ने युवकों को रौंदा, दो की मौत एक का पैर फ्रैक्चर…
छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेज रफ़्तार का कहर बढ़ता जा रहा है। कही नशे में धुत युवक तो कही लापरवाही लोगों की जान ले रही है। ऐसे में प्रदेश के दो अलग अलग हिस्सों ने सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। बता दें कि एक मामला दुर्ग से तो वही दूसरा सूरजपुर से सामने आया है
सूरजपुर जिले में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। यह घटना प्रतापपुर के धर्मपुर की है। इस हादसे के बाद कार ड्राइवर वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। वही मौके पर ही दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है।
दूसरा सड़क हादसा दुर्ग जिले के जामुल थाना से सामने आया है। जानकरी के अनुसार युवक नशे में धुत था और जिस गाड़ी को चला रहा था वह आटोमेटिक थी। युवक नशे की हालत में गाड़ी लेकर चला गया जो उसे ठीक से चलानी आती नहीं थी
ऐसे में गाड़ी के उप्पेर अपना संतुलन खोने के बाद युवक ने सियान सदन की दीवार और वहां बैठे लोगों पर गाड़ी चढा दी। इस हादसे में नीतीश यादव के साथी को टक्कर मार दी। पार्षद नीतीश के साथी का पैर फ्रैक्चर हो गया।