16 सुपरवाइजर बर्खास्त: ओवररेट की शिकायत पर विभाग का बड़ा एक्शन, 16 सुपरवाइजरों की हुई छुट्टी
रायपुर । ज्यादा दाम पर शराब बेचने की शिकायत पर अब विभाग काफी सख्त हो गया है। शिकायत की जांच में दोषी पाये गये 16 सुपरवाइजरों को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। दरअसल रायपुर के कई शराब दुकान में प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने की शिकायत हो रही थी।
इस शिकायत पर विभाग ने गंभीरता दिखायी और 16 सुपरवाइजरों को बर्खास्त कर दिया। कार्रवाई के बाद शराब दुकानों में हड़कंप मंचा है। इस मामले में आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी ने आदेश जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक ओवररेट की शिकायत पर जांच करायी गयी थी। कई जगहों पर ये जांच सही पायी गयी है, जिसके बाद अब विभाग ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
माना जा रहा है कि इसी तरह की शिकायतों पर अन्य जगहों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इधर कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।