छत्तीसगढ़
देवचरण साहू का आकस्मिक निधन मित्रो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पण
आरंग. रवि कुमार तिवारी | भैंसा क्षेत्र के युवा देवचरण साहू जो महज 30-31 वर्ष के युवक थे उनका अचानक ही देहांत होना परिवार, मित्र और आस पास के लोगो के लिए विचारणीय और दुःखद है स्व: देवचरण साहू का आकस्मिक निधन होना बड़ा ही हैरान करने वाली घटना है जिससे परिवार और इष्ट मित्र हतप्रभ है जिसका कारण कोई बीमारी नहीं बल्कि समान्य उलटी दस्त के साथ अचानक तबियत खराब होना और आर्थिक कमजोरी के कारण उचित इलाज का आभाव तथा स्थानीय उपचार मे लापरवाही बताया जा रहा है जिसका विगत दिनों 108 मे रायपुर ले जाते समय रास्ते मे ही 23/07/22/को मृत्यु हुवा और 01/08/22 रविवार को दशगात्र कार्यक्रम निज निवास भैंसा मे सम्पन्न हुवा जिसमे बड़ी संख्या मे समाजिक जन और मित्र उपस्थित हुए तथा भाव विभोर श्रधांजलि अर्पित की जानकारी के अनुसार युवक देवचरण साहू निवासी भैंसा जिनकी तीन लड़किया है जो महज 2-3 वर्षो की है तथा आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसके परिवार की स्थिति दयनीय है क्योंकि पुरे परिवार का बोझ उसी पर आश्रित था अब वर्तमान मे उनकी कमी से उसके बच्चो का भविष्य अंधकारमय प्रतीत होता है क्योंकि बच्चे अभी महज 2से 3 वर्ष के ही है तथा पत्नी एक गृहणी है घर मे पिताजी थनवार साहू जो घर पर ही वेल्डीँग का कार्य करते है जिसपर अब पूरा परिवार आश्रित है इस संबंध मे प्रथम सहयोग की दृष्टि समाज जन तथा आस पास के योग्य जनप्रतिनिधीयो की और आकर्षित होता है जिससे कुछ सहयोग हो सके और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो इसी कड़ी मे स्वः देवचरण साहू स्थानीय उमा श्री राइस मिल बंगोली मे ड्राइवर की नौकरी पर कार्यरत था तथा एक समान्य जीवन व्यतीत कर रहा था परिवार मे माँ बाप के साथ एक छोटा भाई भी है जो औसतन मानसिक कमजोर है तथा घर मे ही एक वेल्डिंग की दुकान है जिसपर पूरा परिवार आश्रित है अतः मिल के मालिक को भी उक्त घटना पर संज्ञान लेना चाहिए और इस नेक पहल मे अपना योगदान प्रेषित करना चाहिए और यह अपील उनके परिवार के द्वारा नहीं बल्कि हम समस्त बहुददेशीय विद्या भारती स्कूल भैंसा के 2009-10 बेच के मित्रगण तथा स्थानीय शिक्षक निम्न रहे जिसमे
रवि कुमार तिवारी, अनिल सोनवानी, राकेश साहू, राजेश वर्मा, नकुल वर्मा, फलेश्वर वर्मा, डॉ विनय वर्मा,पारस साहू, डिगेश साहू,विष्णु सारवा , गवकरण साहू, उत्तम साहू,नरेश धीवर, परमेश्वर साहू, दयाल यादव,रेशपाल टंडन,दयालु भारद्ववाज़ मामराज नारंग, रविंद्र साहू, उत्तम मानिकपुरी, समीर वर्मा,आदि तथा शिक्षक गण मनीराम जी साहू हुलास तिवारी, जे पी वर्मा, एस के चंद्राकर, के पी साहू, अश्वनी धीवर आदि द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ उनके आत्मा की शांति सद्गति की प्रार्थना के साथ बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित करते है साथ ही बुडेरा खरोरा परिक्षेत्र के साहू समाज के अग्रणी नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मनीराम जी साहू द्वारा शपथ ग्रहण समारोह मे 7 अगस्त को समाज के उक्त युवक की आकस्मिक मृत्यु पर आत्म शांति हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके माध्यम से युवक को श्रद्धांजलि एवं परिवार को इस दुःखद घड़ी को पार करने की सहन शक्ति की प्राप्ति होत तथा इस कार्यक्रम मे आस पास के स्नेहिजन बंधु बाँधव उपस्थित होकर मृत आत्मा को शांति प्रदान करे यह अपील की गयी है
