सबसे गरीब उम्मीदवारों में से एक है ये दिग्गज नेता, इस पार्टी से लड़ रहे लोकसभा चुनाव…
केरल। केरल के सादा जीवन जीने वाले डॉ. थॉमस इसाक इस बार लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। वह एलडीएफ के टिकट पर पथानमथिट्टा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ उन्होंने एक ऐफिडेविट भी जमा किया है। इस हलफनामे के मुताबिक वह केरल के सबसे गरीब उम्मीदवारों में से एक हैं। डॉ. थॉमस इसाक के पास न तो अपना घर है, न कोई जमीन है और न ही सोने की कोई ज्वेलरी है। डॉ. थॉमस इसाक सीपीएम की केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं।
दो बार के वित्त मंत्री और चार बार विधायक रह चुके डॉ. इसाक ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास सबसे ज्यादा कीमत की जो संपत्ति है वो उनके तिरुवनंतपुरम स्थित घर में रखी गई किताबें हैं। इस घर में 20 हजार से अधिक किताबें रखी हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 9.6 लाख रुपये है। जिस घर में ये किताबें रखी हैं, वो भी इनका अपना नहीं है, ये घर इनके भाई का है।
सेविंग अकाउंट में जमा हैं 1 लाख 23 हजार-
इसाक ने शपथ पत्र में बताया कि उनके पास तिरुवनंतपुरम में ट्रेजरी बचत बैंक में 6,000 रुपये, पेंशनर ट्रेजरी खाते में 68,000 रुपये, एसबीआई बचत खाते में 39,000 रुपये, केएसएफई सुगम खाते में 36,000 रुपये और केएसएफई में फिक्स डिपॉजिट के रूप में 1.31 लाख रुपये जमा हैं। इसाक ने हलफनामे में अपने निवेश का भी जिक्र किया है। इसके मुताबिक केएसएफई में चिट फंड की विभिन्न किस्तों में उन्होंने 77,000 रुपये जमा कर रखे हैं। इसके अलावा उनके पास 10,000 रुपये कैश और मलयालम कम्युनिकेशंस में 10,000 रुपये के शेयर हैं।