शिवमहापुराण के सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा हुए चोटिल, कथा आयोजन हुआ निरस्त
सिहोर। मध्यप्रदेश सिहोर से आ रही खबर के मुताबिक सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उनके सारे कथा वाचन के कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए है। पंडित प्रदीप मिश्रा देश में सर्वाधिक व्यस्त कथावाचकों में हैं, उनके लाखों भक्त उन्हें दिलों-जान से चाहते हैं। खबर मिलते ही भक्तों में चिंता और दुख व्याप्त है.
अपने भक्तों की चिंता को देखते हुए लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी हैए जिसके कारण चिकित्सकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने का सुझाव दिया। पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी।
वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी। जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से कथा को निरस्त किया जा रहा है। अगले साल मनासा में फिर से कथा होगी और उस कथा का समूचा खर्च विथलेश सेवा समिति उठाएगी।