पूर्व मुख्यमंत्री ने दाखिल किया नामांकन, चरण दास महंत रहे मौजूद…
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू भी मौजूद रहे राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस से भूपेश बघेल तो भाजपा से सांसद संतोष पाण्डेय की टक्कर देखने मिलेगी. दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. जबकि राजनांदगांव सीट के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा. नामांकन के बाद पूर्व सीएम बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अभी सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस दिया है. वे बुहत महत्वपूर्ण है. यदी इमें कुछ फैसला आता है तो बड़ी बात होगी। VVPAT मतदाता के हाथ में आए और वे खुद डब्बे में डाले और उसकी गिनती हो, ये सभी चाहते हैं. राहुल गांधी ने भी रामलीला मैदान में मैच फिक्सिंग की बात कही. संदेह सभी के मन में है.”