छत्तीसगढ़
अब निलंबित IAS रानू साहू व सौम्या चौरसिया से जेल में होगी पूछताछ, EOW को कोर्ट ने तीन दिन की दी इजाजत
रायपुर । शराब घोटाला, महादेव सट्टा एप मामले में ACB/EOW की जेल में आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद अब कोयला घोटाले के आरोपियों से भी पूछताछ होगी। कोर्ट ने कोल स्कैम में आरोपी IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया से भी पूछताछ होगी। कोर्ट ने एसीबी-र्ईओडब्ल्यू को पूछताछ की इजाजत दे दी है।
कोयला घोटाले की आरोपी रानू साहू और सौम्या चौरसिया से 4 अप्रैल, 5 अप्रैल और 7 अप्रैल को पूछताछ होगी। ईडी की शिकायत पर पिछले महीने ही ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज किया था। इससे पहले महादेव एप सहित अन्य मामलों में जेल में बंद आरोपियों से भी ईओडब्ल्यू की टीम ने पूछताछ की थी।